मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में से विदा हो रही ठंड वापस लौट आई तथा क्षेत्र में विगत दो-तीन दिनों से चल रही शीतलहर से क्षेत्र में ठंड बढ़ा दी इन दिनों क्षेत्र में तेज ठंडी हवाएं चल रही है। रात हो या दिन तापमान गिरा हुआ बना हुआ है शीतलहर के चलते बुजुर्गों तथा बच्चो की हालत खराब हो रही है। शीतलहर से सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे तथा पालक परेशान हो रहे हैं शीतलहर के कारण बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकारी तथा निजी चिकित्सालय विशेषकर बंगाली डॉक्टरों के चिकित्सालय पर भिड़ देखी जा सकती है । जानकारों के अनुसार आगामी 1 सप्ताह से अधिक समय तक ऐसी स्थिति रह सकती है।