मोहम्मदियाह एंड पंजतनियाह हाई स्कूल में पर्चा लीक मामले में शिक्षक संघ ने दो अध्यापको को अपने पद पर वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

दाहोद ब्यूरो चीफ राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद शहर की मोहम्मदियाह एंड पंजतनियाह हाई स्कूल (एम.एन्ड पी )हाई स्कूल के 2 अध्यापकों को संस्था द्वारा पेपर लीक प्रकरण में गुनाहगार मानकर अपने पद से निलंबित करने के आदेश करने पर उस आदेश के खिलाफ दाहोद जिला माध्यमिक शिक्षण संघ मे गुहार लगाने पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दोनों शिक्षकों के पद से निलंबित करने के आदेश को रद्द कर उन्हें वापस अपने पद पर उपस्थित करने की मांग के साथ का एक ज्ञापन दाहोद  कलेक्टर को  सौंपा।  विवादों के बवंडर में फंसी एमएनपी हाईस्कूल में फ़िर से एक नया विवाद पैदा होने पर दाहोद जिले के शिक्षण जगत में हड़कंप मच गया।  12 मार्च से शुरू हुई एसएससी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन गुजराती विषय के पेपर लीक प्रकरण हुआ था जिसमें दाहोद जिला शिक्षणाधिकारी द्वारा इस पेपर लीक प्रकरण में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुपरवाइजर तथा जनरल सेक्रेटरी के के खिलाफ दाहोद पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सुपरवाइजर तथा जनरल सेक्रेटरी ने उनके खिलाफ हुई एफ़आईआर रद्द कराने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने इस केस का फैसला आने तक स्कूल के प्रधानाचार्य व सुपरवाइजर को वापिस अपने पद पर लेने के लिए संस्था को आदेश किए थे  उसके बाद संस्था के अध्यक्ष गुजरात हाईकोर्ट ने दिए फैसले पर कोई निर्णय ले उससे पहले ही संस्था के जनरल सेक्रेटरी ने संस्था के अध्यक्ष की अनुमति लिए बगैर स्कूल के प्रधानाध्यापक व सुपरवाइजर को वापस अपने पद पर ले लिया था जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष ने स्कूल के प्रधानाचार्य को अपने पद से निलंबित करने के बावजूद वह स्कूल में आकर स्कूल का संचालन करने का आरोप लगाकर स्कूल के कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य की ऑफिस को सील लगाई थी। उसके बाद पेपर लीक प्रकरण में स्कूल के दो अध्यापक निशा बेन पटेल तथा जयदीप कुमार पटेल को प्रकरण में गुनहगार मानकर उनको अपने पद से निलंबित करने का आदेश किया था जिसके चलते दोनों अध्यापकों ने पेपर लीक प्रकरण के दिन हम स्कूल में उपस्थित ही नहीं थे। उसके बावजूद हम को जबरन इस पेपर लीक प्रकरण में फंसाकर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर उन्होंने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ में अपनी बात रखने पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपरोक्त दोनों अध्यापकों को न्याय दिलाने के लिए कलेक्टर विजय कुमार खराड़ी को एक ज्ञापन देकर दोनों अध्यापकों को अपने पद से निलंबित करने के आदेश को रद्द करने की मांग की। हालांकि 5 दिन में इन दोनों अध्यापकों को अपने पद से निलंबित करने के आदेश को रद्द कर इनको वापस अपने पद पर उपस्थित नहीं किया गया तो आने वाले समय में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जनांदोलन  करने की चेतावनी देने पर दाहोद जिले के शिक्षण जगत में हड़कंप मच गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.