मोहनखेड़ा महातीर्थ में आचार्यश्री का जन्म-संयम अनुमोदना दिवस 19 जून को,18 जून को अ.भा. राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन

May

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
 मोहनखेड़ा महातीर्थ में  आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा का 39 वां दीक्षा दिवस एवं 61 वां जन्मदिवस समारोह मानवसेवा के रुप में ज्येष्ठ शुक्ल सप्तमी 19 जून 2018 को मनाया जा रहा है । जन्म एवं दीक्षा महोत्सव के चलते 18 जून की रात्रि 9 बजे श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन ऋषभ फाउण्डेशन व भारतीय जैन श्वे. युवा मंच की और से रखा गया है । कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि गीतकार विष्णु सक्सेना अलीगढ़, वीर रस कवि मदनमोहन समर सुल्तानपूर, कवियित्री रुचि चतुर्वेदी आगरा, वीर रस अशोक चरण जोधपुर, हास्य कवि दीपक दनादन भोपाल, मंच संचालक हास्य कवि अशोक भाटी उज्जैन काव्य पाठ करेगें ।  तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने जानकारी देते हुये बताया कि पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 39 वां दीक्षा दिवस एवं 61 वां जन्मदिवस समारोह मानवसेवा के रुप में मनाया जा रहा है उसी कडी में 19 जून को प्रातः 9ः30 बजे संयम अनुमोदना धर्मसभा में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराजसिंहजी चौहान मुख्य अतिथि होगें । थावरचंदजी गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार, माननीय  नरेन्द्रसिंह  तोमर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खनिज मंत्री भारत सरकार एवं  प्रभात झा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं राज्यसभा सांसद विशेष अतिथि के रुप में पधार रहे है साथ ही कई राजनैतिक, सामाजिक हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होगी ।   इस समारोह में असहाय एवं जरुरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन एवं दिवांगों को ट्राईसिकल प्रदान की जावेगी । समाचार लिखे जाने तक लगभग 3500 से अधिक जरुरत मंद महिलाओं ने सिलाई मशीनों हेतु आवेदन किया है । मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने समस्त गुरुभक्तों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मानवसेवा के मसीहा पूज्य आचार्यदेवेश के दीक्षा एवं जन्म दिवस को मानवसेवा के रुप में मनाकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।