मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विपुल को पुलिस ने धरदबोचा

0

अलीराजपुर लाइव के लिये बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को सख्त निर्देश दे कर अपराधो एवं अपराधियों की पकड़ करने के लिये कहा । जिले के उदयगढ थाना एवं आम्बुआ थाने के मध्य ग्राम बोरझाड़ से जुवारी के बीच लगातार अपराध होने पर पर दोनो थाने के थाना प्रभारी उदयगढ त्रिलोकसिह बैस एवं आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीश ने अपराध पर सतत निगरानी रखते हुवे बड़ी जुवारी निवासी रमेश पिता मानसिह एवं विपुल पिता दसरिया भील को विभिन्न धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध होने पर तलाश कर रही थी । रमेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था । मगर सहयोगी शातिर अपराधी विपुल पिता दसरिया भील पर उदयगढ थाने पर धारा -304, 34(2),36 353, 332, 333, 341,294,506,34 भादवी । अप. क्र. -142/18मे 25(एक्ट) ,27(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध थे । जबकि आम्बुआ थाने के अंतर्गत ग्राम जवास की एक लड़की जब वह आटा पिलाकर अपने घर जा रही थी तब ये दोनो अपराधी उसे जबरन अपनी बाइक पर उठाकर ले गये एवं उसके साथ अलग-अलग जगहो पर सामूहिक बलात्कार किया।पिड़ीत बालिका की सहेली की खबर पर परिवार जनो ने रिर्पोट दर्ज करवायी ।इस पर आम्बुआ पुलिस ने अपराध क्रमॉक -77/18 मे 363, 366, 366(का), 376(2N) 368, 341,34 भादवी
SL/6, 7/8 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है ।
सभी जघंय अपराधो को लेकर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने अपना सख्त रवय्या अपनाते हुवे । उदयगढ, आम्बुआ, जोबट के थाना प्रभारीयो को इनको गिरफ़्तार करने के निर्देश दिये थे । इस पर आम्बुआ थाना-प्रभारी विकास कपीस एवं उदयगढ थाना प्रभारी त्रिलोकसिह बैस ने अपने -अपने थाने की टीम गठित कर उक्त अपराधियों की तलाश जारी की तलाशी के दौरान रमेश को पहले ही गिरफ्तार करने मे पुलिस को कामयाबी मिल गई । मगर विपुल पिता दसरिया लगातार पुलिस को चकमा देकर रहा था । करीबन एक -दो माह की मशक्कत के बाद उदयगढ पुलिस ने आखिर विपुल को गिरफ्तार कर लिया । और न्यायालय ने पेश किया ।जहॉ से आम्बुआ पुलिस ने विपुल का रिमांड मॉग कर पुछताछ के लिया आम्बुआ थाने पर लायी और अन्य अपराध की पुछताछ की इसके बाद मंगलवार को न्यायालय ने पेश कर दिया जहॉ से विपुल को न्यायालय ने जेल भेज दिया । इसको पकड़ने मे उदयगढ थाना प्रभारी त्रिलोकसिह बैस, एएसआई माधौसिह हाड़ा, प्र. आ. दिलीप, मुकेश, आ. विरेन्द्र, जुवानसिह, एवं आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीस, प्र. आ. मनीष कुमार, भुवानसिह, आ. मनीष सिह का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.