मोरों के संरक्षण के प्रति लापरवाह वन विभाग, मृत मोर की सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी-कर्मचारी

0

आरिफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आज़ाद नगर में फारेस्ट विभाग कुंभकरनीय नींद में सोया हुआ है। नगर के करीब ही फारेस्ट विभाग के दो  कैम्पा मत में बाउंड्री के अंदर व बाहर कई राष्ट्रीय पक्षी मोरो का बसेरा है। जो नगर के नागरिकों द्वारा सबेरे और शाम के वक्त अक्सर देखे जाते है। उसी बीच आज सुबह भी एक व्यक्ति ने मोर को रोड़ के करीब तेंदू पत्ते के गोडाउन के पास ही मृत अवस्था मे देखा और फारेस्ट विभाग को सूचना दी। लेकिन दोपहर 12 बजे तक फारेस्ट विभाग का अमला व कोई भी बिट प्रभारी नही पहुँचा।

मृत मोर की स्थिति देखने से लगता है यह कई दिनों से ऐसा ही पड़ा हुआ है।

मृत मोर को देखने से लगता है कई दिनों से मरा हुआ है। लेकिन ऐसे में राष्ट्रीय पक्षी को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया हो। अंदाजा लगाया जा सकता है कि फारेस्ट विभाग कितना लापरवाह है। ऐसा लगता है कि भुराघाटा-आमखुट रोड़ पर दो-दो कैम्पा मत से बाउंड्री के साथ पेड़ पौधे है लेकिन कोई भी चौकीदार या बिट अधिकारी मोजूद नही रहते। या फिर फारेस्ट विभाग ने अनदेखी की जा रही है के ऐसे ही रहने दो। यहां कौन देखने आएगा। यहां तो बहुत से जंगली जानवर और नगर कचरे में आवारा कुत्ते तो घूमते है। वही खा जाएंगे। रोड़ के बीचों बीच और गोडाऊन के पास लावारिस मोर को छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.