मोनीबाबा सत्संग समिति-दाहोद रामरोटी सेवा के आयोजित सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों का हुआ विवाह

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
मोनीबाबा सत्संग सेवा समिति एवं दाहोद रामरोटी सेवा समिति द्वारा आज वसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर पुराने इंदौर रोड स्थित जैन मंदिर के पास 9वें सर्वगयातीय समूह लग्नोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था जिसमे 18 वर-वधु के जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर सप्तपदी के फेरे कर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। इस मौके पर पर आज सुबह वनखंडी हनुमानजी के मंदिर से बैंडबाजों के साथ 18 दूल्हों का का वरघोड़ा निकला था जो शहर के विभिन्न मार्गों में घूम कर विवाह स्थल पर पहुंचा। जंगी मानव मेद्नी के बीच आज सिमंधर जैन मंदिर के पास हुये सर्व ग्यातीय समूह लग्नोत्सव में 18 जोड़ों ने हिंदू धार्मिक राति-रिवाजों के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर शादी के परिणय सूत्र में बंधकर उपस्थित संतों व महानुभावो का अशीर्वाद भी लिया। इस दौरान 18 जोड़ों को समितियों द्वारा कपड़े, गहने, घर का साजो सामान, रसोई का संपूर्ण सेट कन्यादान में दिए, जहां दाताओं ने भी गहने, बाकी सामान भी कन्यादान में दिए। साथ ही इस सामूहिक लग्नोत्सव मे वर-वधू के रिश्तेदारों और सभी के लिए शानदार भोजन व्यवस्था भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.