पियुष चन्देल, अलीराजपुर
केंद्र सरकार की भेदभाव नीति के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा
=========================
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा म.प्र. की जनता के साथ किए जा रहे भेदभाव नीति एवं सोतेले व्यवहार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रभावी धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय कलेक्टोरेट कार्यालय गेट पर पर चले करीब दो घंटे धरना प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेत्रत्व मे कांग्रेस नेताओ ने धरना स्थल से रैली निकाली व कलेक्टोरेट परिषर पहुचे और वहा पर कलेक्टर सुरभी गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा।
इस अवसर पर जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, जिलेभर के कांग्रेसी नेता, विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पंच-सरपंच मौजूद थे।
बिजली अधिकारी भाजपा नेताओ से साठगांठ कर म.प्र. सरकार को बदनाम कर रहे है
———————————————–
धरना प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि आज पुरा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, और केद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में पुरी तरह से असफल रही है। मोदी सरकार के राज मे देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर हैं, रोजगार सृजन कोमा मे हैं, न नोकरी है, न रोजगार, और कृषि क्षेत्र पर मंदी का दंश और भी बुरा हाल है। डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालो में जनता के पैसे की लूट ने यह साबित कर दिया है, कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर छाए वित्तीय संकट की जिम्मेदार भाजपा सरकार है, जिसने देश को वित्तीय आपातकाल के दरवाजे ला खड़ा किया है। भाजपा सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही हैं। श्री पटेल ने इस सभा के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियो-कर्मचारियो को भी आडे हाथो लिया। उन्होने कहा कि यहा के बिजली अधिकारी कतिपय भाजपा नेताओ से साठगांठ कर ग्रामिणजनो को बिजली के भारी भरकम बील दे रहे हैं, और म.प्र. की सरकार को बदनाम करने की घोर साजिश कर रहे है। म.प्र. मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसकी शिकायत शिघ्र ही की जाएगी। सभा को कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जैन, कमरु अजनार, रमेश जैन, मदन डावर, सानी मकरानी, उषान भाई सहित अन्य कांग्रेसी नेताओ ने भी संबोधित कर केंद्र सरकार की राजनीतिक द्वेषता ओर भेदभाव नीति की निंदा की।
*ये रहे मोजुद*
इस अवसर पर अलीराजपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान, जोबट अध्यक्ष भुरु अजनार, सोण्डवा अध्यक्ष मोहन भाई, आजाद नगर अध्यक्ष मदन डावर, कठिवाडा अध्यक्ष पारु भाई सरपंच, कांग्रेसी नेता यतेन्द्र सिंह भाटी, दिवालिया काका, युवक काग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, शंकर बामनिया, बारीक कुरैशी, राजेद्र टवली, रमेश मेहता, हाजी सिराज पठान, खुर्शीद दिवान, मुकेश गुप्ता, लईक भाई, राजेश चौधरी, धनराज थेपडिया, पप्पु पटेल, सोनु वर्मा, जहिर मुगल, तरुण मण्डलोई, गवरसिंह सरपंच, ईरफान मंसुरी, मोनु बाबा, सुनिल खेडे, जितु देवडा सहित बड़ी संख्या में जिलेभर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सारडा ने किया एवं आभार अनिल थेपडिया ने माना। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
)