आलीराजपुर। रानापुर के मोरडुण्डिया में जोबट की पूर्व विधायक स्व कलावती भूरिया व स्व विरेन्द्र सिंह भुरिया को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस कार्यकर्ता व समाजजनों ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम रखा। सुबह 8:00 बजे मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान फुल माला अर्पित कर कलावती भूरिया व विरेन्द्र सिंह भुरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
