आलीरजपुर। पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर रघुवंश सिंह ने बताया की थाना आलीराजपुर क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक-05.12.2025 को दोपहर करीब 03.30 बजे सूचना मिली कि नानपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी के पास वेल्डिंग की शॉप पर काम करने वाले सोहेल मंसूरी जब अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी दुकान के बाहर खडी स्प्लेण्डर मोटरसायकल कोई अज्ञात व्यक्ति चुराने का प्रयास कर रहा था, जिसे पकडने पर भागने लगा, आसपास के लोगों की मदद से जब उक्त अज्ञात चोर को पकडा गया तो उसका साथी जो R15 मोटरसायकल से आया था ने कट्टा तानकर फरियादी व उसके साथियों को भयभीत कर दिया ।
