मोटरयान सड़क दुर्घटना में घायल को उपचार हेतु ले जाने वाले सम्मानित होंगे

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
कलेक्टर मनोज पुष्प ने आदेश जारी कर सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को गोल्डन अवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेन्टर पहुंचाकर एवं उनकी जिन्दगी बचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के लिए एक योजना बनाई गई है। इस योजना को प्रोत्साहन अवार्ड योजना नाम दिया गया है। मोटर यान सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) द्वारा सीधा अस्पताल/ट्रामा सेन्टर ले जाता है ऐसे प्रकरणों को परीक्षण हेतु जिले में अप्रेरेजल कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अध्यक्ष कलेक्टर मनोज पुष्प, सदस्य पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके एवं जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्रसिंह यादव रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.