मोजूदा दोर के तनाव को लेकर पुलिस – प्रशाशन ने लगाया ” आनलाइन निगरानी” ; दो को दिया भड़काऊ पोस्ट पर नोटिस

0

अलीराजपुर Live के लिए मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

मोजूदा दोर के तनाव के चलते आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले मे अब पुलिस ने आनलाइन करफयू लागू कर दिया है लेकिन यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो जातिगत आधार पर भ्रम फैला रहे है या वैमनस्यता वाले संदेश फैला रहे है फिर वह चाहे किसी भी जाति ओर समुदाय से आते हो । कलेक्टर द्वारा धारा 144 लगाने के बाद पुलिस ने आज अलीराजपुर कोतवाली ओर जोबट थाने के अंतर्गत दो ऐसे लोगों को नोटिस दिये जिन्होंने जातिगत आधार पर वाट्सएप पर संदेश पोस्ट किये थे ।

एसपी विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि दोनों लोगों ने अपनी पोस्ट पर माफी मांग ली है ओर वादा किया है कि अब वह ऐसी पोस्ट नहीं करेगे । एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि एक विशेष सेल बनाई गयी है जो जातिगत पोस्ट करने वालों ओर आरक्षण समाप्त हो जाने का भ्रम फैलाने वाली पोस्ट करने वालों की पहचान कर कारवाई करेगी ।एसपी ने अपील भी की है कि ना तो एसटी एससी एक्ट खत्म हुआ है ओर ना ही आरक्षण खत्म हुआ है इसलिए लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अफवाह फैलाने वालों की पहचान पुलिस को बताऐ ताकी उन पर वैधानिक कारवाई की जा सके ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.