मेले में दुकानदारों से रंगदारी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास  के द्वारा बताया गया कि विगत दिवस कुछ असामाजिक तत्‍वों  के विरूद्ध  कस्‍बा अलीराजपुर मे चल रहे मेले में संचालित हो रही दुकानों के व्‍यापारियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवायी कि मेले में राहुल पिता मुकामसिंह, रवि पिता किशोर, गौतम पिता अशोक एवं शिवम उर्फ छोटु पिता शंकर द्वारा आये दिन मेले में लगने वाली दुकानदारों पर अडीबाजी कर रंगदारी करते व व्‍यापारियों के द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर धोस दी जाती है । 

उक्त असामाजिक तत्‍वों के द्वारा आये दिन इस प्रकार का अपराधिक कृत्‍य किया जा रहा था, जिससे मेले में घूमने आने वाले आमजन में भी असुरक्षा का वातावरण बन रहा था। आरोपियों के उक्त कृत्य से आमजन भयभीत होकर मेला छोडकर चले जाते तथा भय का माहौल निर्मित उत्‍पन्‍न हो रहा था।  उक्‍त  कृत्‍य के साथही असामाजिक तत्‍वों के द्वारा मेले से लगे मुख्य मार्ग पर भी तेजगति से मोटरसायकल दौडाई जाकर आमजन के जीवन को संकट में डालने का कृत्‍य भी किया जा रहा था। आरोपियों के द्वारा की जा रही उक्त घटना के संबंध में आमजन एवं जागरूक नागरिक मंच तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा भी रोष व्यक्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.