भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
दुनियाभर के साथ झाबुआ के मेघनगर में भी योग दिवस मनाया गया। योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तथा आध्यात्मिक संतोष के विकास का अनुपम अवसर मिलता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभी ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। शुक्रवार को सुबह मेघनगर शासकीय बालक हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में योग के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये योग प्रशिक्षण शिविर, योग प्रतियोगिता और सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
सहज योग का भी हुआ आयोजन
गुजरात से पधारे जयंतीभाई में सहयोग करवाते हुए बताया कि परमात्मा की सर्वव्यापी शक्ति से जुड़ने का एकमात्र सरल व सिद्ध मार्ग है। नियमित सहजयोग ध्यान करने से सभी प्रकार के रोग विकार में लाभ होता है। सभी प्रकार की चिंताएं व मानसिक तनाव दूर होते है। विभिन्न प्रकार के मानव शरीर में उपस्थित दुगुर्णो से निजात मिलती है व व्यसनों से मुक्ति भी संभव हो जाती है। पारिवारिक व सामाजिक संबंधों में सुधार होता है। सहजयोग साधना से स्मरण शक्ति का विकास होता है व आत्म विश्वास बढ़ता है।सहज योग ध्यान एक गहन शाति की स्थिति है lजिससे हम अपने भूत व भविष्य के विचारों से हटकर वर्तमान में आ जाते है। मस्तिष्क एकदम शात व स्थिर रहते हुए चेतनापूर्ण होता है। इस अवस्था को निर्विचार चेतना की जागृति होती है। योग दिवस का प्रशिक्षण गुजरात से पधारे जयंतीभाई,डॉक्टर किशोर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाबर, मेघनगर नगर परिषद अध्यक्षा ज्योति नगर बामनिया, मेघनगर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मोहन लाल मालवीय, जनपद सी.ओ एन. एस .रावत, नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल,शिक्षा खंड अधिकारी बी.एस. शर्मा, प्राचार्य देवहरे, रोटरी क्लब अपना के समस्त सदस्य, राम दल अखाड़ा समिति के सदस्य मेघनगर के समस्त स्कूल स्टाफ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
)