मेघनगर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए पहल,सामाजिक संस्थाओं के मिलकर घर घर निःषुल्क वितरण कर रहे डस्टबिन

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने के लिए मेघनगर नगर परिषद ने कमर कस ली है। नगर परिषद की ओर से शहर के 15 वार्डो में 2 हजार परिवारों को डस्टबिन यानी कचरा-पात्र दिए जा रहे है। इसकी शुरुआत मेघनगर नगर परिषद ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 से की। मेघनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर का कहना है कि कलेक्टर रोहित सिंह एवं मेघनगर प्रशासक के मार्गदर्शन में जिले के मेघनगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अवल बनाने के लिए लगातार मेघनगर नगर परिषद कार्य कर रहा है। मंगलवार को नगर के वार्ड 1 एवं 2 में निशुल्क डस्टबिन वितरण किया गया।आगे जल्द सभी 15 वार्डों में 2 हजार परिवारों तक डस्टबिन निशुल्क वितरण किए जाएंगे..ताकि गिला एवं सूखा वेस्ट कचरा वाहन में डाला जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मेघनगर को अव्वल बनाने के लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करना होंगे। श्री डावर ने नगर की सभी सामाजिक सेवा संस्थाओं के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मेघनगर नगर परिषद को सहयोग करने की अपील की है। प्रथम दिन उक्त अभियान में डस्टबिन वितरण के दौरान मेघनगर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री विनोद बाफना मांगीलाल नायक महेश प्रजापत निलेश भानपुरिया नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री रावत माधव सिंह चौहान सुनील बसोड़ आदि सफाई मित्र उपस्थित रहकर निशुल्क नगर परिषद के तत्वाधान में डस्टबिन वितरण किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.