मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया

0

आलीराजपुर। भारत शासन की सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत झाबुआ व अलीराजपुर जिले मे बी पेक्स कानाकाकड द्वारा  प्रथम E PACs घोषित होने पर उपायुक्त सहकारिता द्वारा संस्था प्रबंधक संस्था कानाकाकड श्री तेजबहादुर सिंह, प्रशासक सोनू भूरिया व आपरेटर श्री राज राठौड़  को 15 अगस्त 2025 के गरिमामय जिला स्तरीय कार्यक्रम मे केबीनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्‍मानित किया एवं विभाग द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर  5000 की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया । बी पेक्स कानाकाकड की टीम द्वारा उत्कृष्ट  कार्य करने पर उपायुक्त सहकारिता श्री जी एल सोलंकी व बैंक नोडल एवं मास्टर  ट्रेनर श्री राजेश राठौड़ तथा अतिशय प्रतिनिधि श्री प्रवीण बघेल, शाखा प्रबंधक शाखा उदयगढ श्री जगदीश चौहान द्धारा बधाई ओर शुभकामना दी गई । उक्त जानकारी सहकारिता विभाग अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.