मुख्यमंत्री भावन्तर योजना में कृषक पंजीयन-फौती नामांतरण शिविर आयोजित

May

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट.
ग्राम पंचायत वालपुर में मुख्यमंत्री भावन्तर योजना का पंजीयन कार्यक्रम आयोजित हुआ। हितग्रहियों की पावती, आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर लेकर योजना का फार्म भरा गया। ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी करणसिंह डावर ने बताया कि इस पंजीयन अंतर्गत कृषक मक्का सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मूंग, उड़द आदि फसलों का पंजीयन करा समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते है। विक्रय अवधि समाप्ति के पश्चात भुगतान कृषक के बैंक खाते में सीधा स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही हल्का पटवारी नितेश अलावा द्वारा पंचायत अंतर्गत फौती नामांतरण किया गया जिसमें 6 नवीन ऋण पुस्तिका के आवेदन भी आए। मुख्यमंत्री भावन्तर योजना में कुल 252 कृषकों का पंजीयन किया गया। शिविर में सरपंच जयपाल खरत, सचिव जेकालिया खरत, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी करणसिंह डावर, पटवारी नितेश अलावा, किसान मित्र भूरसिंह खरत, सेल्समैन रमेश डोड़वा, प्रकाश आदि का योगदान रहा।