मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के लिए रवाना

0

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत अलीराजपुर जिले के श्रद्धालुजन आज धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक शक्ति से परिपूर्ण पवित्र तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी की यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने सभी श्रद्धालु यात्रियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

मंत्री चौहान ने कहा कि तीर्थयात्रा केवल धार्मिक यात्रा ही नहीं, बल्कि यह आत्मिक शांति, सद्भाव और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कामना की कि ईश्वर सभी यात्रियों को सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगल की प्राप्ति कराएं।इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है, जिससे समाज के हर वर्ग के श्रद्धालु अपनी धार्मिक आस्था को साकार कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.