मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगे शिविर में 33 योजनाओं की जानकारी दी

0

आलीराजपुर live  से फिरोज़ खान

आज ग्राम पंचायत कानाकाकड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के अंतर्गत आयोजित शिविर में सम्मिलित होकर ग्रामवासियों को शासन की कल्याणकारी 33 योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा की इन सभी योजनाओं का लाभ लेने‌के लिए आप लोगों को‌ आगे आना होगा। योजनाएं बहुत है परन्तु जब तक आप लोगों को आगे आकर योजनाओं की जानकारी सम्बंधित विभाग से नहीं लोगे तो आप योजनाओं का लाभ नहीं ले‌ पाने की बात कही सम्बंधित विभाग सरकार की योजनाओं का प्रचार तो करते हे परन्तु उसका लाभ लेने के लिए हमें अपने दस्तावेज लेकर सम्बंधित विभाग के पास जाकर देने होंगे तब जाकर हमे लाभ मिल पाने कि बात कही।

इस अवसर पर  उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती विधिया नलवाया, कट्ठीवाड़ा मंडल अध्यक्ष  सुनील कनेश, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  कन्हैयालाल नलवाया, कानाकाकड सरपंच प्रवीण रावत, तलावद सरपंच  राजू अजनार, आंबी सरपंच  केरमसिंह मुवेल, बीआरसी  रामसिंह सोलंकी सहित समस्त विभाग (उधोग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, खाद्य, कृषि, पशुपालन आदि ) के अधिकारी एवं अधिक सख्यां में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.