मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना अंतर्गत 34 करोड 28 लाख 75 हजार का हितलाभ वितरण

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सरदारपुर में असंगठित श्रमिक योजना अंतर्गत पंजीयन कार्ड एवं अंत्येंष्टी तथा अनुग्रह सहायता राशि तथा समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहीयों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम जनपद पंचायत सरदारपुर में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथी के रूप में धार कलेक्टर दिपकसिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रविन्द्र चौधरी स्थानीय विधायक,भाजपा जिला महामंत्री जमना भूरिया,  त्रिलोक चंद पाल,  जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, कमल यादव, रामकन्या वसुनिया, गोविन्द पाटीदार एवं अन्य कई जनप्रतिनिधी उपस्थित रहें। आयोजन मे असंगठित श्रमिक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री प्रसुती सहायता योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भू-अधिकार प्रमाण पत्र वन विभाग की योजनाओं में कुल 34 करोड 28 लाख 75 हजार रूपये का हितलाभ चेक/सामग्री/स्वीकृति पत्र के माध्यम से वितरीत किया गया। असंगठित श्रमिक योजना अंतर्गत हरदा में आयोजित असंगठित श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। कलेक्टर  दिपकसिंह द्वारा अपने उद्बोधन में जनपद पंचायत सरदारपुर की प्रशंसा करते हुए असंगठित श्रमिक योजना में सर्वाधिक पंजीयन करने एवं हितलाभ वितरण में भी अव्वल रहने पर बधाई भी दी। कार्यक्रम में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो सीईओ  केके उके नायब तहसीलदार अली डा नितीन जोशी एवं समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं अपने विभागों का हितलाभ वितरण करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाटा इन्ट्री आपरेटर देवराज गौराना द्वारा किया गया एवं आभार मनोज बैरागी लेखापाल द्वारा किया जाकर सभी विभागों के सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया।

आशा उषा सहयोगीनी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन-

सरदारपुर जनपद पंचायत ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मध्यप्रदेष आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगीनी संघ की धार जिलाध्यक्ष संगीता मारू मोयाखेड़ा के नेतृत्व में सरदारपुर ब्लॉक कि कार्यकर्ता जनपद पंचायत सरदारपुर पहूंची, व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विधायक वेलसिंह भूरिया को चार सुत्रिय मांगो के लेकर ज्ञापन सौंपा। स्थानीय विधायक ने कार्यकर्ताओ को पुरा आष्वासन दिया। विधायक ने कहा कि आशा उषा सहयागीनी बहनों की मांगे जायज हैं। विधायक ने कहा कि 19 जून को मुख्यमंत्री  मोहनखेड़ा आ रहै हैं। मैं बात करूंगा और आपका चार सुत्रिय पूरा करने की कोशिश करूंगा इतना कहकर फिर मंच से विधायक ने ज्ञापन का वाचन भी किया। इस अवसर मध्यप्रदेष आशा कार्यकर्ता, उषा,आशा सहयोगीनी संघ के धार जिला संरक्षक एवं इंदौर संभागीय संरक्षक शंकरलाल मारू मोयाखेड़ा सुनिता सौलंकी, दुर्गा वर्मा, बिना देवल, आषा इंन्दरदास, ममता ढ़ांबी, किरन सिनम, मंजू मुनिया, संतोष डामेचा, गंगा परमार संगीता भूरिया, संगीता मारू बरमण्डल राखी माली सरदारपुर ब्लॉक सरक्षक शंकरलाल मारू बरमण्डल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

पत्रकारों की उचित व्यवस्था नही-

सरदारपुर जनपद पंचायत प्रांगण में मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल कार्यक्रम में व्यवस्थापको द्वारा कार्यक्रम का कवरेज करने पहुचे मीडियाकर्मियों की बैठने की उचित व्यवस्था नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्यवस्था की गई किन्तु उक्त स्थल पर हितग्राहियों व् अन्य लोगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया। जब मीडियाकर्मी वहा पहुचे तो बैठने की व्यवस्था ही नही थी। जिससे कार्यक्रम का कवरेज करने में मीडियाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.