मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस पर पुलिस बैंड दल ने दी प्रस्तुति

0

आलीराजपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर जिले में बैंड दल का प्रदर्शन किया गया। सोमवार को “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के अवसर  स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर  भव्य कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे किया गया ,जिसमें बैंड दल द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गयी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है।“मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसमें जनता को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस आयोजन के तहत , जिला अलिराजपुर में जिसमें पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई । पुलिस बैंड के मास्टर श्री राजकुमार एवम उनके सहयोगियों ने राष्ट्रगान की धुन का वादन किया।साथ ही सारे जँहा से अच्छा , नन्हा मुन्ना रही हूँ ,वन्दे मातरम , तु मेरा कर्मा ,तू मेरा धर्मा , ये मुल्क मेरा देश ,ये मेरे वतन के लोगों ,स्लो मार्च पॉस्ट ,ये देश है वीर जवानों का आदि पर पुलिस बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में जिलाधीश अलीराजपुर डॉ अभय अरविंद बेडेकर,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास,भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मक्कू परवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी,मंडल अध्यक्ष जयपाल खरत ,गोविंद गुप्ता सांसद प्रतिनिधि एवं उपपुलिस अधीक्षक अजाक सतीश द्विवेदी, इनोद रंधावा रक्षित निरीक्षक, सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली,थाना प्रभारी जोबट अन्य पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक , स्कूल के छात्राएं  उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार बी.एल.अटोदे उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.