मुख्यमंत्री चौहान ने चन्द्रशेखर आजाद नगर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजादनगर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को हैलीकॉप्टर द्वारा अलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर पहुंचे। यहां उन्होंने 70वां स्वाधीनता वर्ष समारोह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हेलीपेड से संबंधित तैयारियों, वीआईपी के आने-जाने के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्थाओं, मंचीय व्यवस्थाओं तथा आमजनों के बैठने के लिए विभिन्न सेक्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा व स्मारक स्थल पर भ्रमण से संबंधित तैयारियों व प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियो से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री व सहकारिता एवं वाणिज्य राज्यमंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुहास भगत, विधायक माधौसिंह डावर, दीपक खांडेकर, डीजी इंटेलीजेंस सरबजीतसिंह, कमिश्नर इन्दौर संजय दुबे, एडीजीपी इन्दौर विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर शेखर वर्मा, अपर कलेक्टर एवं जिपं सीईओ शीलेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय
अलीराजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को अलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर आ रहे हैै। वे यहां शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा स्मारक का अवलोकन करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी 9 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे दिल्ली एयर पोर्ट से हवाईजहाज द्वारा प्रस्थान करेंगे। वे प्रात: 11.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुचेंगे, यहां से दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर के लिये प्रस्थान करेंगे और दोपहर बाद 1.05 बजे चन्द्रशेखर आजाद नगर तहसील के ग्राम करेटी हेलीपेड पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहा से शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक जाएंगे और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे 70वां स्वाधीनता वर्ष समारोह कार्यक्रम में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम उपरान्त प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2.50 बजे ग्राम करेटी से हेलीकाप्टर द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.