मुख्यमंत्री के 11 साल पूरे होने का आयोजन मात्र ढोंग, अगले साल जनता करेगी भाजपा का बारहवां

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्षा एव जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने मुख्यमंत्री के 11 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किए कार्यक्रम को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं प्रदेश सरकार का केवल ढोंग मात्र होकर जनता को भ्रमित करने का छलावा मात्र है। आज स्थिति यह है कि एक भी ग्राम पंचायत में एक भी पैसा नही आ रहा है। योजनाओं में बजट ही नहीं दिया जा रहा तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हजारों करोड़ों की झूठी घोषणाएं करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। सरकार का खजाना पूरी तरह खाली हो चुका है और सरकार दीवालियेपन की कगार पर बैठी हुई है, इससे तो ऐसा लगता है कि आगामी समय में सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी मिलना मुश्किल हो जाएगा। जिले में आज की तारीख में किसी भी मजदूर को रोजगार नहीं मिल रहा है, भाजपा के राज में त्राहिमाम मचा हुआ है।
प्रदेश में हुआ व्यापमं महाघोटाला-
इस दौरान युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि 11 साल की उपलब्धियों और योजनाओं का कथित गुणगान करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यदि इस आयोजन में प्रदेश में आत्महत्या करने वाले 30 हजार किसानों, 35 हजार अपहृत बालिकाओं, कुपोषण से हुई 12 लाख बच्चों की मौतों, 12 अरब रुपए के पोषण आहार घोटाले, 90 अरब रुपए के व्यापमं महाघोटाले, 5500 करोड़ रुपए के खर्च के बाद 2500 करोड़ रुपए के घपले-घोटाले सहित 125 से अधिक अन्य घोटालों, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, बलात्कार, बलात्कार के बाद हत्या, अपहरण, डकैती, फिरौतियां, अल्पसंख्यक-अजा अजजा वर्ग पर अत्याचारों को लेकर की रिपोर्ट तथ्यों आंकड़ों पर गौर करें तो बेहतर होगा।
अस्पतालों में झाडू खरीदने के रुपए तक नहीं-
जिला कांगे्रस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने कहा है कि जनता की गाढी कमाई का दुरूपयोग कर भाजपा के मुख्यमंत्री एवं महामंत्री अपने आप को महामंडित करने में लगे हुए है। हालात यह है कि न तो प्रदेश में सडको की व्यवस्था सुधरी है, अस्पतालों मे दवाईया नही मिल रही है, अस्पतालों में झाडू खरीदने के पैसे तक नही है,विकास कार्य पूरी तरह अवरूद्ध है। शासन की जो योजनाये है उसका लाभ भी आम लोगों को नही मिल पा रहा है। चारों और भाजपा के नेता और मंत्री बंदरबांट करने में लगे हुए है। पूरे प्रदेश में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो चुका है कई स्कूलों में स्कूलों का अभाव है तो कई विभागों में भी स्टाफ की कमी है जिससे कि सरकारी कामकाज बोथरे हो रहे है । युवा वर्ग को न तो रोजगार मिल रहा है और दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर है । ऐसे में विकास केवल कागजी कार्यवाही बन कर रह गया है । जिला कांग्रेस ने भाजपा के मुख्यमंत्री के 11 वर्ष पूर्ण करने पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार से सावधान रहने एवं आगामी चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री के चुनावी वादों की पोल कांग्रेस खोलेगी तथा अगले साल जनता भाजपा का बारहवां कर देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.