फिरोज खान, आलीराजपुर
श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव रिंगोल में दो दिनों से चल रहा है । जो 13 दिसम्बर तक चलेगा। प्रवचन – भागवत कथा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन रिगोल पहुंच रहे हैं और कथा का लाभ लें रहे हैं। 12 दिसंबर को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव सेजावाडा में हैलीकॉप्टर से 1 बजे लेंडिंग कर रिगोल में भागवत कथा में शामिल होंगे।
