मुख्यमंत्री के आने से पहले व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

0

फिरोज खान, आलीराजपुर

श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव रिंगोल में दो दिनों से चल‌ रहा है । जो 13 दिसम्बर तक चलेगा। प्रवचन – भागवत कथा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन रिगोल पहुंच रहे हैं और कथा का लाभ लें रहे हैं। 12 दिसंबर को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव सेजावाडा में हैलीकॉप्टर से 1 बजे लेंडिंग कर रिगोल में भागवत कथा में शामिल होंगे। 

अयोजन के लिए सभी तैयारियां प्रशासन ने पुरी कर‌ ली जिसका मौक़ा मुआयना करने के लिए केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष मकू पोरवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह , पूर्व विधायक माधवसिंह डावर , वरिष्ठ युवा नेता विशाल रावत ने प्रवचन स्थल का मौका मुआयना किया । कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव भागवत कथा में शामिल होकर प्रवचन सुनेंगे । जिसे लेकर मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , इन्दरसिंह डावर, भूपेंद्र डावर , अभिजीत मोंटी डावर , मनीष शुक्ला , लालसिंह चौहान, विक्रम ढांक रिगोल सरपंच महेश भूरिया आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.