मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. परथी दादा के नाम पर हुआ आईटीआई और हाईस्कूल का नाम
आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के रिगोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 सितम्बर 2021को मंच के माध्यम से जन समुदाय में अपने उद्बोधन में हाई स्कूल रिगोल व आईटीआई सेजावाडा का नाम रिगोल में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व परथी दादा के नाम से रखने की घोषणा की थी । जिसका सांसद गुमानसिंह डामोर ने परथी दादा के नाम से नामकरण अनावरण किया।

विधायक सुलौचना रावत ने कहा कि सेजावाडा आईटीआई व रिगोल स्कूल दोनों परथी दादा के नाम से आज से जाना जायेगा । ये सच्ची श्रद्धांजलि उन स्वतंत्रता सेनानी के लिए होगी । जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दे दिए । साथ ही रावत ने सेजावाडा आईटीआई संस्था में पानी की कमी भी दुर करने की बात कही।