मिशन D3 की बैठक में नियमों का शत प्रतिशत पालन करने का लिया निर्णय

0

आलीराजपुर। जिले के ग्राम पंचायत थोड़सिन्धी में मिशन D3 के तहत बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में गांव के पटेल, तडवी, सरपंच, उप सरपंच ,पच समेत सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे। बैठक में क्षेत्र मे व्याप्त डीजे,दारू,दहेज को नियंत्रित करने के लिए मिशन D3 के नियमों को सत प्रतिशत पालन करने और कराने का संकल्प लिया गया। साथ ही इन नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का भी संकल्प लिया गया। आपको बता दे की अलीराजपुर जिले समेत पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज सुधार के लिए डीजे, दारू, दहेज नियंत्रण मिशन D3 चलाया जा रहा हैं। तथा इसकी बैठके अनेक स्थानों पर अयोजित की जा चुकी है।

मिशन D3 के संयोजक नितेश अलावा भी रहे मौजूद

बैठक में मिशन D3 के संयोजक व जिले के सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी समाज में अतिरिक्त खर्च और समय बर्बादी के कारण समाज के विकास में बाधा आ रही है। जिसमें डीजे, दारू, दहेज कि भूमिका भी महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पर नियन्त्रण करना अति आवश्यक है। और इसे नियंत्रित करने के लिए मिशन D3 का हम सभी को पालन करना चाहिए। ताकि हमारे समाज के विकास में बाधा बनी कुरीति को दूर किया जा सकें।

इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे, बोरकुआ सरपंच सुरेश चौहान, फड़तला सरपंच रेमसिंह सोलंकी, पूर्व जनपद सदस्य लालसिंह तोमर दरकली,ग्राम पंचायत थोड़सिंधी के सरपंच प्रतिनिधि संदीप गिलदार  वास्कले ,पूर्व सरपंच जैराम रावत,पूर्व सरपंच इंदरसिंह चौहान, थोडसिंधी पटेल जगला रामसिंह, खेमला वास्केला, कालिया वास्केला, कोदरिया वास्केला,राजू वास्केला, करमसिंह रावत, वेरसिंह वास्केला , सिकदार आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.