मिशन 3-D के तहत हुई ग्रामसभा, शादी समारोह में विदेशी शराब के सेवन पर लगाई रोक

0

जोबट। ग्राम चगदी में भिलाला समाज समिति की बैठक संपन्न हुई जहां पर विवाह समारोह के दौरान होने वाले फिजूल खर्च को प्रतिबंधित करते हुए दहेज प्रथा को भी कम करने ओर विदेशी शराब को बंद करने का विचार करते हुए भीलाला समाज की बैठक के दौरान ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया है।

जोबट के पास ग्राम चगदी में भिलाला समाज की महत्वपूर्ण बैठक ग्रामसभा के अंतर्गत संपन्न हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के फिजूल खर्च अधिक होता जा रहा है जिसे देखते हुए और महंगाई को देखते हुए फिजूल खर्च को प्रतिबंधित करने का निर्णय ग्राम सभा के अंतर्गत भिलाला समाज की बैठक में किया गया है, जो की ग्राम सभा के अंतर्गत एक प्रस्ताव भी पारित हुआ जनजाति समाज मेविलुप्त होती जा रही संस्कृति को जीवित रखने का निर्णय लेते हुए यहां पर महंगाई को देखते हुए दहेज प्रथा को कम करने का विचार किया है जो की पूर्व में यहां दहेज प्रथा ₹75525 था जिसे घटकर अब दहेज ₹50524 ताई हुआ जबकि चांदी डेढ़ किलो था जिसे घटकर अब 1 किलो चांदी किया और विवाह के दौरान रितभात हेतू लाग ₹10000 तय किया है, जबकि विदेशी अंग्रेजी शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया और अपनी संस्कृति के अनुसार महुआ का शराब 5 लीटर तय किया गया है। 

जबकि विवाह के रस में अदा करने के पहले के फिजूल खर्च भी प्रतिबंध करते हुए एक एक विवाह में एक डीजे का प्रचलन तय किया जबकि एक से अधिक होने पर ₹10000 का दंड भी तय किया गया है और एक से अधिक विवाह करने पर ₹250000 रुपए का जुर्माना भी तय किया है। बारात आने पर बारात पक्ष एक डीजे अलग से लेकर आ सकते हैं यह भी विचार किया गया है इस मौके पर अन्य प्रकार की गतिविधि संचालन हेतु जो ग्राम सभा के अंतर्गत भिलाला समाज समिति भी बनी है जिसे अन्य प्रकार की गतिविधि को भी ध्यान में रखते हुए बिंदु तय किया है आदिवासी समाज के वाद्य यंत्र ढोल मादल को अधिक महत्व देने की बात भी रखी गई है। इस मौके पर बैठक के दौरान भिलाला समाज ब्लॉक अध्यक्ष अमन सिंह चौहान, ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष भिकू चौहान, राम सिंह पटेल, अजय चौहान, अंतर सिंह चौहान, प्रकाश चौहान, रणजीत चौहान, मुकेश चौहान, रमेश चौहान, उंदलिया चौकीदार के साथ अन्य लोक मौजूद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.