अलीराजपुर। गुरुवार को मिशन इंद्रधुनष टीकाकरण के द्वितीय चक्र के शुभारंभ करने हेतु जिला जनपद अध्यक्ष् अनिता नागरसिंह चोहान द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में 2 ग्रामीण जुड़वा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर शुभांरभ किया गया। इस दोरान उन्होंने बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीके लगावाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एंव टीके से बच्चांे को टिटनेस, काली खांसी, पोलिया, टीबी, गलघोटु खसरे जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र फैले में डाकन कुप्रथा का विरोध किया एंव उससे बचने के बारे में समझाया गया ताकि अज्ञानता न पनपे एंव समस्त स्वास्थ्य संबंधी सभी टीके बच्चो का लगाए जा सके ताकि स्वस्थ्य बच्चे एवं अलीराजपुर स्वास्थ्य जिला बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर नानवरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अजहर अली, सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. केसी गुप्ता, आइइसी सलाहकार धीरज गुप्ता, जिला आरबीएसके समन्वयक आरती तिवारी एंव जिला प्रभारी आईईसी सलाहकार विशाल तिवारी उपस्थित थे। शुभारंभ में मिशन इंद्रधनुष के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई समस्त आशाओ एवं एएनएम के द्वारा घर जाकर निमंत्रण पत्र के द्वारा बच्चो को टीकाकरण लगवाने के लिए एवं बीमारी से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Trending
- रेत से भरे 7 डंपरों पर कार्यवाही, 1 को छोड़ा, कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आई
- छकतला मंडल में उत्साह के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी कार्य वर्ष का पथ संचलन
- राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा संकल्प के साथ ‘एकता दौड़’ का हुआ आयोजन
- आबकारी विभाग पकड़ी 56 पेटी अवैध शराब, प्रकरण दर्ज किया
- नानपुर में निकला विशाल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयं सेवकों ने लिया भाग
- कांटीजेंसी पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को हटाया तो समर्थन में हड़ताल पर उतर गए सभी कर्मचारी
- एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
- नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाला जुलूस
- कठ्ठिवाडा में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
Prev Post
Next Post