अलीराजपुर। गुरुवार को मिशन इंद्रधुनष टीकाकरण के द्वितीय चक्र के शुभारंभ करने हेतु जिला जनपद अध्यक्ष् अनिता नागरसिंह चोहान द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में 2 ग्रामीण जुड़वा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर शुभांरभ किया गया। इस दोरान उन्होंने बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीके लगावाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एंव टीके से बच्चांे को टिटनेस, काली खांसी, पोलिया, टीबी, गलघोटु खसरे जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र फैले में डाकन कुप्रथा का विरोध किया एंव उससे बचने के बारे में समझाया गया ताकि अज्ञानता न पनपे एंव समस्त स्वास्थ्य संबंधी सभी टीके बच्चो का लगाए जा सके ताकि स्वस्थ्य बच्चे एवं अलीराजपुर स्वास्थ्य जिला बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर नानवरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अजहर अली, सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. केसी गुप्ता, आइइसी सलाहकार धीरज गुप्ता, जिला आरबीएसके समन्वयक आरती तिवारी एंव जिला प्रभारी आईईसी सलाहकार विशाल तिवारी उपस्थित थे। शुभारंभ में मिशन इंद्रधनुष के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई समस्त आशाओ एवं एएनएम के द्वारा घर जाकर निमंत्रण पत्र के द्वारा बच्चो को टीकाकरण लगवाने के लिए एवं बीमारी से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Trending
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- 14वे नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न
- सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित
- विभिन्न समाजों के धर्म प्रमुखों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ
- सेव अर्थ मिशन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिलाया हाथ, 2040 तक 3000 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
- तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
- वयोश्री योजना के तहत जोबट में परीक्षण शिविर का आयोजन किया
Prev Post
Next Post