मिट्टी के गणेशजी का विसर्जन कर धर्मावलंबी मिट्टी का उपयोग करेंगे घरों में पौधा लगाने में

May

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में मिट्टी से बने गणेशजी का पूजा के साथ आज शासन की गाइड लाईन अनुसार ग्राम में मूर्तियों को विसर्जन किया। गौरतलब है कि पर्यावरण सहेजने के दृष्टिगत समाजसेवी द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाए गए थे ताकि उनका विसर्जन कर मिट्टी का उपयोग फिर से घरों में तुलसी व अन्य पौधों को लगाने में किया जा सके। वही राम चौक, बड़ चौक, इमलीपुरा, दत्त कॉलोनी पुलिस कॉलोनी गणपतसा परिवार आसपास के छोटे-छोटे बच्चों ने पर्यावरण को बचाए रखना व विसर्जन के बाद मिट्टी से बनी मूर्तियों को घर लाकर पौधारोपण किया जा रहा है। यह ग्राम में अपने आप में अनोखा मामला है। वहीं अंतिम त्रिवेदी द्वारा बताया कि मिट्टी से दस दिनों तक पूजा पाठ होने के बाद उस मिट्टी से घर के गमलों व तुलसी जैसे पौधो लगाने से घरो में साल भर तक पूजन होता रहेगा व घर मे सुख शांति धन व महालक्ष्मीजी का वास रहेगा।