मासूम बच्चो के लिऐ “जानलेवा “साबित हुआ लोहे का गेट ; मोतो का जिम्मेदार कोन ?

0

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान “बबलू” की रिपोर्ट ।

अलीराजपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दुर ” स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ का लोहे का मुख्य द्वार दो मासूम बच्चो पर गिर पडा जिससे मोकै पर ही दोनों बच्चो की मोत हो गयी . । अलीराजपुर कोतवाली पुलिस ने मग॔ कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है । अलीराजपुर के एसडीओपी घनश्याम बामनिया ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे सोंडवा रोड स्थित ” स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर दो बच्चे लोहे के मुख्य गेट के नीचे दबकर मर गये है उनके अनुसार मृतक बच्चो मे कार्तिक ( 9 ) साल तथा सावन ( 8 ) साल शामिल है उनके अनुसार पुलिस ने मग॔ कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है पुलिस के अनुसार आज अवकाश का दिन था ओर स्कूल मे कोई बच्चा नहीं था लेकिन इसी स्कूल मे काम करने वाली चतुर्थ श्रेणी कम॔चारी ममताबाई स्कूल आई ओर साथ मे इसी स्कूल मे पढने वाले अपने बच्चे कार्तिक को भी ले आई ओर काम मे जुट गयी । इसी दोरान कार्तिक मुख्य गेट पर खेलता हुआ चला गया ओर वहां उसका दोस्त सावन भी आ गया तभी गेट पर खेलते खेलते गेट टुटकर दोनों बच्चो पर आ गिरा ।

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या मुख्य द्वार लापरवाही से लगाया गया था जो निकल कर बच्चो पर आ गिरा ? अगर यह लापरवाही स्कूल की साबित हुई तो स्कूल प्रबंधन पर कारवाई की जा सकती है । वही स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के प्रिंसिपल बी कुलकर्णी ने बताया कि उनके स्कूल की छुट्टी थी उनको तो हादसे के 15 मिनट बाद सुचना मिली कि गेट के नीचे दबने से दो बच्चो की मोत हुई है कुलकर्णी के अनुसार बच्चे गेट पर चढ रहे होंगे इसलिए गेट बच्चो पर गिर पडा । कुलकर्णी के अनुसार उनकी स्कूल मे सिर्फ मृतक कार्तिक पढता था ना कि सावन । हादसे के बाद कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने भी पूरे मामले मे एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.