मायके पक्ष की नहीं सुनी जा रही फरियाद, भाई का आरोप बहन की हुई हत्या, पीएम रिपोर्ट में जहर पीने से मौत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 समीप ग्राम छोटाईटारा की एक लड़की का विवाह चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा तहसील के ग्राम खेरियामाल में की गई जहां पर विगत दिनों 17 अगस्त को सुमित्रा पति पोरिस उर्फ़ फ्रिज जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली मायके वालों का आरोप है कि सुमित्रा की हत्या ससुराल वालों ने की है । उसके शरीर पर चोट के निशान है जिसके फोटो उनके पास है मृतिका के भाई लालसिंह ने लिखित जानकारी हमारे प्रतिनिधि को देते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही में ढील ढाल का आरोप भी लगाया पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने के बाद उन्हें 05-09-18 को शव परीक्षण रिपोर्ट दी गई है।हमारे संवाददाता को मृतिका सुमित्रा के बड़े भाई लाल सिंह ने बताया कि उनकी बहन सुमित्रा (20)का विवाह खेरियामाल निवासी फ्रिज उर्फ़ पोरिस पिता गुलाबसिंह जाति भिलाला के साथ की गई थी 17 अगस्त को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की मृत्यु हो गई है । जब मायके वाले वहां गए तो उन्हें बताया गया कि उसने कीटनाशक दवा (जहर) पी लिया है जिससे उसकी मौत हो गई हमने जब उसके शरीर को देखा तो कहीं स्थानों पर चोट के निशान थे जिससे हमें आशंका है कि उसे प्रताड़ित किया जाकर उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद परिजनों ने आजाद नगर एवं आम्बुआ थाने पर रिपोर्ट करना चाही तो लालसिंह के अनुसार उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा कर भगा दिया गया। उन्होंने 1 अगस्त को एसडीओपी जोबट को आवेदन देकर पोस्टमार्टम (शव परीक्षण) रिपोर्ट मांगी जो कि 2 दिन तक बुलाते रहे तथा रिपोर्ट नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर को जनसुनवाई में आवेदन दिया जिसके बाद उन्हें 5-9-18 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई मगर उनकी ओर से फरियाद दर्ज नहीं की गई है शव परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार सुमित्रा की मृत्यु प्रथम दृष्टि में जहर के कारण होना बताया गया है। साथ ही स्पष्ट रिपोर्ट अनुसंधान केंद्र(लेब) से प्राप्त रिपोर्ट के बाद ही कही जा सकती है इसका इंतजार किया जा रहा है। परिजन मृतिका के शरीर पर लगे चोट के निशान के अनुसार हत्या या आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.