मामूली विवाद ने पकड़ा तूल, किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर के मध्य मुख्य पीपली चौराहे पर शनिवार सुबह बाइक हटाने की बात पर हुई मामूली तकरार जानलेवा हमले में बदल गई। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि 24 घंटे में तीन बार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में राकेश मांगीलाल अहिरवार को सिर में गंभीर चोट लगने से झाबुआ जिला चिकित्सालय में रेफर करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के पीपली चौराहे पर राकेश अहिरवार अपनी दुकान लगाता है। इस स्थान पर प्रफुल्ल निलेश धमानिया ने अपनी बाइक खड़ी कर दी, जब राकेश ने दुकान लगाने उक्त बाइक वहां से हटाकर साइड में खड़ी कर दी। इस बात पर प्रफुल्ल धमानिया द्वारा राकेश अहिरवार के साथ गाली गलौच कर दी। इस पर दोनों भीड़ पड़े जिसमें प्रफुल्ल को मामूली चोट लगी। इस बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोपहर को खजूरी से थांदला की ओर लौट रहे राकेश के बड़े भाई मनीष अहिरवार को रोककर बदले में प्रफुल्ल के पिता निलेश धमानिया ने मारपीट, गाली-गलौच कर कपड़े फाड़ दिए। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में दर्ज कर दिए जाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और रविवार को सुबह पीपली चौराहे पर राकेश होटल में नाश्ता कर रहा था तब इरादतन हैप्पी गिरीश धानक व एक अन्य युवक ने काम है कहकर राकेश को होटल से बाहर बुलाया जहां प्रफुल्ल धमानिया ने लोहे के हत्थे से सिर पर वार करने के साथ ही तीनों युवकों ने लात घुसों से सड़क पर पटककर मारपीट की। इस घटना में राकेश अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सालय ले जाने पर गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया गया।
प्रकरण दर्ज-आरोपी फरार
पुलिस ने राकेश व मनीष पर हुए हमलों के दो पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किए। मनीष की रिपोर्ट पर निलेश धमानिया के खिलाफ भादसं की धारा 294, 323, 506 में तथा राकेश अहिरवार की रिपोर्ट पर प्रफुल्ल धमानिया, हैप्पी धानक व एक अज्ञात के खिलाफ भादसं की धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। प्राणघातक हमले के पश्चात तीनों आरोपी फरार है। थाना प्रभारी ने इस बारे में बताया कि दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, वे फरार हो चुके हैं। नगर में गुंडागर्दी फैलने नहीं दी जाएगी, पुलिस सख्ती से ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.