मामला CAA के विरोध का, कुम्हारवाड़ा के रहवासी पहुचे थाने, धरने में तेज लाउडस्पीकर बजाने व रास्ता जाम करने की शिकायत की 

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

अलीराजपुर के पशुपतिनाथ मार्ग कुम्हार मोहल्ले में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ अंबेडकर कमेटी द्वारा किये जा रहे अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में देर रात्रि तक तेज आवाज में लाऊडस्पीकर का उपयोग करने एवं सड़क जाम करने की शिकायत को लेकर स्थानीय रह रहवासियो द्वारा अभी कुछ देर पूर्व आलीराजपुर कोतवाली थाने पहुचकर थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को मौखिक अवगत कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। रहवासियों का कहना था, कि जिस स्थान पर धरना चल रहा है, वहा तेज आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही रास्ता जाम करने से लोगो को आने जाने में भी दिक्कतें आ रही है। वही बच्चों की परीक्षा भी शुरू हो रही है, जिससे उन्हें पढ़ाई करने ने परेशानी आ रही है।

*थाना प्रभारी ने दी समझाइश*

रहवासियो की मौखिक शिकायत सुनने के बाद थाना प्रभारी सोलंकी ने सभी को समझाइश दी एवं इस सम्बंध ने उचित कार्रवाई करने की बात कही। रहवासियो ने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नही की तो हमे आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.