मानव सेवा-माधव सेवा की प्रेरणा से युवा कर रहे अपने ग्रामवसियों की सेवा

May

शिवा रावत, उमराली

मानव सेवा-माधव सेवा के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए ग्राम के लोग हमेशा ही सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इसी को लेकर ग्राम सोरवा के झींझणी फलिये में बीते कुछ वर्षों से निरन्तर दीपावली के अवसर पर झिंझणी सेवा समिति सोरवा के द्वारा बुजुर्ग पुरुषों व महिलाओं को ठंड से राहत के लिये गर्म कपड़े वितरित करने के लिए राशि एकत्रित की गई है। इस बारे में ग्राम के बुजुर्गो का कहना है हमारे ग्राम के बच्चों में मानवता कुट-कुट के भरी हुई है, तभी तो ग्राम व ग्राम के बाहर रहते हुए भी हमें हमारे युवा बच्चे हमें नहीं भूले। ग्राम के युवा नौकरी पेशा होकर कोई शिक्षक है तो कोई पटवारी, पुलिस, व्यापारी से भी जुड़े हुए हैं। ग्राम के लोगों की मदद के लिए सभी हमेशा तत्पर रहते हैं। वहीं ग्राम के युवा वीरेंद्र रावत, बसंत किराड़, वेलकु किराड़, जागर किराड़, वेचान किराड़, रमेश रावत, अनेर किराड़, मोती, मंत्री सुरबान किराड़ ग्रामीणों को नशा व कुरीतियों से दूर करने की नसीहत भी देते हैं, ताकि ग्राम के लोग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।युवाओं द्वारा अपने बुर्जुगों की सेवा को देखते हुए अलीराजपुर राजेंद्र स्टोर के मालिक अनय जैन ने भी बहुत सहयोग करते हुए गरम कपड़ों में अपनी ओर से छूट प्रदान की है।