माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह योजना के तहत बच्चों को गेहूं-चावल, तेल का किया वितरण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोविड-19 के चलते सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में या तो पढ़ाई बंद है या फिर ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। परंतु शिक्षा के साथ पोषण की भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शासन द्वारा बच्चों को मध्यान भोजन के बदले राशन सामग्री वितरित की जा रही है। बच्चे कुपोषित ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए जहां सिर्फ चावल एवं गेहूं वितरित किए जा रहे थे वहीं अब तेल एवं कभी वितरण किया जा रहा है।थांदला विकासखंड के ग्राम सुतरेटी माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक संयम शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छठवीं से आठवीं तक के 110 विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन की कच्ची सामग्री वितरित की गई है। इसके पूर्व शासन के आदेश अनुसार बच्चों को गेहूं और चावल का वितरण किया जा रहा था। लेकिन अब नवीन आदेश के तहत प्रत्येक बच्चे को 3 किलो दाल और 783 ग्राम तेल का वितरण किया गया है। वही इसके पूर्व उक्त कच्चे सामान के समतुल्य राशि विद्यार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जा रही थी। गौरतलब है कि प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को भी राशन का वितरण पूर्व में किया जा चुका है। शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वितरित किए जाने वाले राशन 73 दिनों के लिए है। वहीं प्रत्येक विद्यार्थियों को डेढ़ सौ ग्राम प्रतिदिन गेहूं वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा सप्ताह में 2 दिन चावल भी दिए जा रहे हैं। मध्यान्ह भोजन के कच्चे सामान वितरण के लिए बकायदा प्रत्येक विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलवाकर पंचनामा बनवा कर राशन वितरित किया गया है। इस अवसर पर संयम शर्मा (प्रधानाध्यापक) कोमल सिंह मचार माध्यमिक शिक्षक, मधुलता पोरवाल सहायक शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष कालिया झणिया, पालक प्रकाश थंदार, मडिया बामनिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.