माधुसिंह हाडा होंगे बरझर चौकी प्रभारी, भदोरिया को आलीराजपुर थाने में पदस्थ किया

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

एसपी राजेश व्यास ने उपनिरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। बरझर चौकी प्रभारी राजेश भदौरिया को आलीराजपुर थाने में पदस्थ किया गया है जबकि माधुसिंह हाडा को बरझर चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भी कुछ पुलिस जवानों को एक थाने से दूसरे थाने में भेजने के अलावा रक्षित केंद्र में प्रदर्शित किया गया है। देखिए सूची….