मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए आयोजित सामुदायिक बैठक में शामिल हुए विधायक मुकेश पटेल

0


कुशाल तोमर, फूूलमाल
ग्राम कुण्डवट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक बैठक में क्षेत्रीय विधाक मुकेश पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक पटेल ने ग्रामवासियों से शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं लेने के लिए बात कही एवं कहा कि पीएलए कार्यक्रम द्वारा बहुत अच्छे से ग्राम के व्यक्तियों को बैठक एवं खेल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और इस प्रकार की बैठकों से ग्रामीण स्वयं ही गांव की स्वास्थ्य समस्या का समाधान कर सकते। उक्त बैठक में नुक्कड़ नाटक बिना पैसे की फिल्म है जो की ग्रामवासियों को जागरुक करने वाले नसीहत दी। वही ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता शमशेरसिंह पटेल द्वारा कहा गया कि वास्तव में उक्त बैठक में उपस्थित होकर अनुभव होता है कि उक्त कार्यक्रम की बैठकों से गांवों के लोगों के द्वारा गांव की स्वास्थ्य समस्या की पहचान कर, स्वास्थ्य समस्या के समाधान कर सकते है। उक्त बैठक में गंगा मौर्य आशा सहयोगी, रेशमी चौहान एवं मानकी डावर आशा कार्यकर्ता, सेहत सखी शर्मिला चौहान द्वारा बैठक के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर ग्रामवासियो को जागरूक किया। उक्त बैठक में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के डीसी मधुकर शर्मा, बीसी कुशल तोमर, स्कुल के प्राचार्य मुवासिया भयडिया, धनसिंह डावर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम मुकेश अजनार द्वारा किया गया अंत में सभी का आभार जिला समन्वयक मधुकर शर्मा के द्वारा किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.