माताओं व बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक बैठक में सांसद जीएस डामोर ने की शिरकत

0

कुशाल रावत, फूलमाल
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ विकासखंड में जिला स्वास्थ समिति अलीराजपुर ओर एकजुट संस्था के सहयोग से आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे। सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम में रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर, अलीराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, झाबुआ जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा , पूर्व विधायक माधोसिंह डावर की उपस्थिति में गांव की महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ आशा सहयोगी ममता बामनिया, आशा कार्यकर्ता करमबाई ने बैठक1 से लेकर बैठक 7 तक स्थानीय भाषा में करके दिखाएं जिसे देख कर सभी को बहुत अच्छा लगा व पूर्व विधायक डावर ने यह कहा कि जो आज आप लोगों ने देखा नाटक के माध्यम से यह हमारे क्षेत्र में होता है। घर पर प्रसव होता है और महिला की मौत हो जाती है। इसी प्रकार से बच्चों की भी मौत होती है, क्योंकि हम अभी भी बड़वे के पास इलाज करवाने जाते हैं न की अस्पताल में बहुत अच्छा संदेश दिया जा रहा है कि हमें डिलीवरी अस्पताल में करवाना चाहिए बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाना चाहिए यह बात कही सांसद डामोर सभी को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए इसे और विस्तार से करने की बात कही ताकि गांव के लोगों को इसकी अहमियत समझ में आए साथी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे। इंद्रधनुष कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाने की बात पर जोर दिया। उपस्थित गांव की सभी महिलाओं ने सांसद महोदय से छोटा इटारा फाटक से एक घड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में रोड बनवाने की मांग रखी। क्योंकि यह रोड 5 गांव को जोड़ता है और बारिश के मौसम में यहां पर 108 वह जननी की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। इस वजह से इन गांवों में घर पर प्रसव हो जाता है गांव की सभी महिलाओं की बात सांद डामोर द्वारा जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही है। आज की इस बैठक में गांव के सरपंच जगत सिंह का पूरा पूरा सहयोग रहा। साथ ही आज की बैठक में आसपास के गांव के सरपंच सभी उपस्थित हुए थे इन सभी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज के इस कार्यक्रम में मनीष त्रिवेदी क्षेत्रीय समन्वयक एकजुट संस्था से रुखसार शेख व रमेश मेड़ा,आशा सहयोगी राजू बाई मेड़ा का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में आभार मधुकर शर्मा जिला समन्वयक आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा व्यक्त किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.