माझी समाज के युवक का अग्निवीर में हुआ चयन, समाजजनों ने किया स्वागत

0

आलीराजपुर। माझी समाज आलीराजपुर के राज वर्मा पिता स्वर्गीय राजेश शिवनारायण आलीराजपुर का चयन भारतीय सेवा अग्निवीर में हुआ है। चयन में 6 मास  का फिजिकल टेस्ट पास कर एक मास  छुट्टी के बाद  देश सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे। 

12वीं इन्होंने महेश्वर और बीएसई इंदौर कॉलेज से शिक्षा प्राप्ति की  माझी परिवार इनके काका नितेश एवं सचिन वर्मा पवन वर्मा के निवास स्थान सेमलपाटी में स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें औछबलाल सोमानी संजय मांझी गिरिराज मोदी अशोक राठौड़ पार्षद राजू शाह लाखन सिंह  एवं माझी परिवार के मनसुख लाल कैलाश वर्मा जयेश भट्ट राजेश बाहेती शंकर लाल वर्मा करण वर्मा सहित मातृशक्ति सम्मिलित हुई। इनके द्वारा स्वर्गीय पिता राजेश एवं दादा स्वर्गीय शिवनारायण दादी स्वर्गीय लक्ष्मी बाई के फोटो के समक्ष  सेल्यूट दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.