सिराज बंगडवाला, खरडूबडी
मां दशामाता प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व संत रविदास गुरु महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को एक विशाल चल समारोह निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद थे। विशेष अतिथि मंहत थी 1008 दयारामजी महाराज दाडकी वाले बाबा पिपलखुटा वाले एवं संत कानुजी महाराज के सानिध्य में विशाल चल समारोह निकाला गया, जो सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चला। कार्यक्रम में गायक कलाकार विक्रम चौहान, गायिका शीतल वसावा एवं गायिका उरवींं राठवा शामिल हुए, व शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर ग्राम को धर्ममय कर दिया। इस शोभायात्रा में ऊंट-घोड़ों के साथ आकर्षक नाट्य दल भी शामिल हुआ जो आकर्षण का केंद्र बना। विशाल शोभायात्रा दशा माता मंदिर के प्रांगण से चामुंडा माता मंदिर होकर शीतला माता मंदिर से कलश भर कर पुन: दशा माता मंदिर पर पर पहुंची जहां पर 12 बजे हवन यज्ञ कायक्रम हुए। इसके पश्चात महाप्रसादी भंडारा हुआ हुआ जिसमें हजारों भक्त मौजूद थे।
)