माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग द्वारा दी जा रही गांव गांव स्क्रीनिंग व जांच कर उचित दवाइयां

0

 शालू रामसिंह मुणिया@परवलिया

परवलिया-माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग थांदला द्वारा गांव गांव स्क्रीनिंग किया जा रहा। नर्सिंग कॉलेज संचालक व युवा नेता संजय भाबर ने बताया आज ग्राम परवलिया, खान्दन, रूपगढ़, दोलतपुरा जा कर घर -घर जा कर स्क्रीनिंग कोरोना किट वितरित किये गए। परवलिया में आज पूर्व विधायक व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर ने भी की शिरकत व लोगो से हालचाल जाने साथ में परवलिया सरपंच खुसाल सिंगाड़, अक्षय पाटीदार, डॉ. श्रवण पाटीदार , खान्दन में कैलाश मुणिया रुमाल मुणिया सहायक सचिव दशमन निनाना, रूपगढ़ सहायक सचिव मनीष मईड़ा, दौलतपुरा में रमेश मुणिया, कमल डामोर, अर्जुन मईड़ा आदि ने सभी को जागरूक होने का आह्वान किया l गावों में लगभग सभी स्वस्थ है लेकिन वेक्सिनेशन को लेकर उत्साह कम देखा जा रहा है वही परवलिया में टीकाकरण की मांग अधिक है नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा टीकाकरण की अधिक से अधिक पहल किये जाने के लिए अपील की साथ ही इंस्टिट्यूट की पूजा सिंगार, स्वेता भूरिया, लीना गामड़, ममता परमार, जयश्री मुनिया, अग्नेश मुणिया, सीमा सिंगाड़, बिंदिया बसोड़,द्वारा समझाइस दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.