माँ नर्मदा जयंती पर ककराना में कलश यात्रा,भंडारा,चुनरी यात्रा का हुआ आयोजन

0

अलीराजपुर लाइव के लिये वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर वैधनाथ धाम ककराना में माँ नर्मदा की आरती,चुनरी यात्रा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।  2 फ़रवरी की शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें श्री राम भजन मण्डली उमराली द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई।  3 फरवरी की सुबह से विभिन्न धार्मिक आयोजन प्रारम्भ हुए,दोपहर 1 बजे भव्य 525 मीटर चुनरी यात्रा निकल माँ नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई,दोपहर 2 बजे पश्चात माँ नर्मदा एवं वैधनाथ भगवन की आरती का आयोजन हुआ।आरती पश्चात कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  भंडारे में अलीराजपुर, सोंडवा, उमराली, वालपुर,डही, नानपुर,कुलवट,कुक्षी सहित अनेक स्थानों के श्राद्धलुओ ने लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.