पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने सोण्डवा वि.ख. में पदस्थ प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक रामानुज शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अलीराजपुर कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में बताया की रामानुज शर्मा द्वारा इंदौर की विश्वेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी से जुते क्रय कर संकुल केन्द्रो के माध्यम से वितरित कराये जाने में काफी भ्रष्टाचार किया गया। इनके द्वारा उमरठ संकुल में 132 जुते खरीदी कर विक्रय बताये गये, जबकि वहां पर जुते वितरित ही नही हुए है। इसी प्रकार शर्मा ने अपने कार्यकाल में पुरे सोण्डवा ब्लॉक की समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला की कांटीजेंसी राशि, निर्माण, मरम्मत इत्यादि राशि में भारी गबन किया है। इन्होने सभी स्कुलों से चेक बुलवाकर नियम विरूद्ध खरीदी कर भारी हेराफेरी की है। वहीं डीपीसी कार्यालय द्वारा कुछ समय पहले सोण्डवा बीआरसी ऑफिस में ब्लॉक स्कुलों के रिपेयर, रंगरोगन आदि कार्य हेतु 18 लाख रू आवंटीत किये गये थे, उक्त राशि कहां खर्च की गई इसकी भी जांच की जावे। ब्लॉक स्कुलों के विकास हेतु इन्होने जनसहयोग राशि भी बडे पैमाने पर जुटाई है। इन सभी की जांच की जावे।
आवेदन में यह भी उल्लेख है, कि राजनैतिक और प्रशासनिक जोडतोड से शर्मा ने अपना नाम अभी हाल ही में राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक हेतु भी पहुचाया है, जो कि न्यायोचित नही है। शर्मा इस पुरस्कार के योग्य नही है, वरन् जिले में इनसे बेहतर परीक्षाफल देने वाले शिक्षक एवं शाला प्रमुख भी है। इतएव इनका नाम निरस्त किया जावे, यदि इन्हे उक्त पुरस्कार मिलता है, तो कांग्रेस इसका भरपुर विरोध करेगी इसलिये रामानुज शर्मा के पुरे कार्यकाल की बारीकी से जांच कर इन्हे निलंबित किया जाए।उक्त जानकारी देते हुए पटेल ने कहा कि इस प्रकार के और भी बहुत सारे भ्रष्टाचार विगत 15 वर्षो में हुए है, जो धीरे धीरे उजागर किये जायेंगे।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।