महिला सशक्तिकरण हेतु कराते प्रशिक्षण का आयोजन

0

राहुल पंचाल, काकनवानी

पुलिस थाना काकनवानी द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत कराते प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काकनवानी पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संपन्न करवाया गया, कराते प्रशिक्षण में 90 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, पुलिस थाना काकनवानी के पुलिस सब इंस्पेक्टर रामलाल चौहान ने बताया की बालिकाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से कराते प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, ताकि महिलाओं को भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके तथा यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण से अपराधों पर भी अंकुश लगेगा तथा टोल फ्री नंबर 100 डायल जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर तथा जिला कराते कोच सूर्यप्रतापसिंह द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा व अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक रहने के टिप्स दिए, इस अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर दिव्याज्योति, प्रभारी प्राचार्य बहादुरसिंह चरपोटा, कराते प्रशिक्षक बादल पांडे व समस्त स्टाफ सम्मिलित हुआ l

Leave A Reply

Your email address will not be published.