महिला सशक्तिकरण में महिलाओं को बढ़ते कदम : कराते प्रशिक्षण में महिलाओं की दिलचस्पी बढ़ीं

May

रितेश गुप्ता, थांदला

पंद्रह दिवसीय कराते प्रशिक्षण शिविर स्थानीय कराते प्रशिक्षण हॉल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन 50 से 60 महिलाएं व बालिकाएं सायं 5 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं व सभी प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया है, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से कराते प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि महिलाओं को भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके, इस प्रशिक्षण शिविर का समापन आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जावेगा समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की कराते प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी, जिसमें खेल विभाग द्वारा टैलेंट सर्च भी किया जावेगा, कराते प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में युवा समन्वयक नितिन डामर (ग्रामीण युवा केंद्र) तथा कराते प्रशिक्षक उदयसिंह गरवाल (ब्लैक बेल्ट) का विशेष योगदान मिल रहा है l