फिरोज खान@अलीराजपुर
बरझर क्षैत्र की महिला बाल विकास सुपर वाईजर के नेतृत्व मे हाट बाजार मे पोलोथिन पर पूर्ण रूप से बेन लगने के बाद हाट बाजार मे रेली निकालकर आम जनता को संदेश देने के लिए रैली का आयोजन किया गया। गोरतलब है कि जिले मे कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले मे पोलीथिन पूर्ण रूप से बन्द करने को लेकर सख्त निर्देश के बाद परियोजना अधिकारी मुकेश भुरिया के निदेशन मे बरझर क्षेत्र की सुपर वाईजर मेरी चोहान ने पोलीथिन पुणॆ रूप से बन्द करने हेतु हाट बाजार करने आये लोगों को समझाइश देने के लिए कायशाला लगाकर समझाईश दी। साथ ही बरझर मे पोलीथिन संदेश का उपयोग ना करने को लेकर आंगनवाड़ी कायॆकृताओ व सहायिका के द्वारा पंचायत भवन बरझर से मुख्य मार्ग पर रेली का आयोजन कर नारे लगाते हुये पोलीथिन का उपयोग ना करने का संदेश दिया ।
एसडीएम ने भी लि थी व्यापारीयो की बेठक
बरझर पंचायत भवन मे एसडीएम संजीव कुमार पाण्डे ने व्यापारीयो की बेठक लेकर पोलिथीन का उपयोग ना कर ग्राहक को हेड बेग साथ लाने के लिए समझाईश दी । आज पोलीथिन का उपयोग बहुत हो रहा हे जिससे हम सभी के लिए एक गम्भिर समस्या हे । एसडीएम ने कहा आप लोग पोलीथिन दुकानो से देना बन्द कर दे अन्था कस्बे मे भ्रमण के दोरान पोलीथिन दुकान पर मिलने पर कायँवाही की जायेगी ।
जनपद सीईओ ने कहा
साथ ही जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम ने कहा की पोलीथिन के जब से उपयोग करना चालू किया हे तब से प्रयावरण पर भी असर हुआ हे । जिले मे आज कोई भी प्रशासन की बैठक मे पानी की बिस्लरी बोटल का पानी पीना इसलिए बन्द कर दिया हे की हम पानी पीकर बोटर को फेक देते हे । आज पशु भी अपने फेकी पोलीथिन खाकर मर रहे हैै । हमे पता होने के बाद भी हम बेजुबान जानवरो के मुह के सामने जा रही पोलीथिन का उपयोग कर रहे है। हमे गम्भिरता से सोचना होगा ओर हम सब जवाबदारी बनती है कि इसका उपयोग ना करे । इस अवसर पर तहसीलदार जितेन्द सोंलकी , व्यापारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठोड , कोषाध्यक्ष मुकेश शाहू , उप संरपण हिमसिग बारिया , पंचायत मंत्री शंकर बामनिया सहित गाँव के व्यापारी बन्धु मोजुद थे ।
)