ALIRAJPUR LIVE के लिये पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
—————————————————
महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमो में अलीराजपुर के अहाडा राजपूत समाज की महिलाओं का उत्साह और उमंग चरम पर है I समाज की महिला ईकाई ” नवचेतना महिला मंडल ” की क्रीड़ा सचिव जाग्रति वाघेला ने बताया की रविवार को समाज की महिलाओ के लिये एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट एवं चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चेयर रेस प्रतियोगिता में नीरजा चंदेल प्रथम एवं शिखा वाघेला द्वितीय रही I इसके पश्चात महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ भद्रशीला पंवार (अध्यक्ष शक्ति महिला मंडल), अरुणा गेहलोत एवं प्रमिला वाघेला द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच के लिये 2 टीम बनाई गई, और रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर विजय रन बनाकर, एंजल इलेवन की टीम विजेता एवं राजपूत क्वींस की टीम उपविजेता रही I “नवचेतना महिला मंडल ”की संरक्षक शोभना पंवार एवं अध्यक्ष जयश्री गेहलोत ने बताया की आगामी 8 मार्च को ट्रेडिशनल ड्रेस में रेम्प वाक( केट वाक) कॉम्पिटेशन – 35 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओ हेतु एवं सोलह श्रृंगार कॉम्पिटीशन – 21 वर्ष से 45 वर्ष तक की विवाहित महिलाओ हेतु रखा गया है। इसके साथ ही “वर्तमान समय में महिलाओ की स्वतन्त्रता में पुरुषो का हस्तक्षेप उचित है, या अनुचित” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन समाज की सभी आयु वर्ग की महिलाओ हेतु रखा गया है।
नवचेतना मंडल ने समाज की सभी महिलाओं से आग्रह किया है, कि सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें।