महिलाओं के शराबबंदी के संकल्प को बल देने ” आबकारी” की टीम पहुंची ” पलासडी” ; कारवाई के साथ चेतावनी

0

झाबुआ लाइव डेस्क
समीपस्थ ग्राम पंचायत पलासड़ी में शराबबंदी की पहल को लेकर मध्यप्रदेश शासन की मद्य संयम नीति के तहत जिला आबकारी विभाग द्वारा जिला प्रभारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में झाबुआ वृत्त प्रभारी शजेंद्र मोरे के नेतृत्व में मदिरापान से होने वाले नुकसान से अवगत कराया, और महिलाओं द्वारा शराबबंदी के लिए उठाये गये कदम को सराहा गया। साथ ही ग्रामीणों को समझाइश दी गई वं ग्राम एवं आसपास अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। जहां भी अवैध शराब मिली वहां प्रकरण बनाये एवं जहां नहीं मिली उस दुकानदार को सख्त चेतावनी देकर शराब का विक्रय न करने की हिदायत दी गई। सरपंच सरदार सिंह डावर ने आबकारी विभाग की कार्रवाई से प्रसन्न होकर उनकी पंचायत में शराबबंदी के संकल्प को लेकर जिन मातृशक्ति द्वारा सहयोग किया जा रहा है उनसे आबकारी टीम का परिचय कराकर गांव में शराबबंदी अभियान की जानकारी दी। इस मौके पर झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना, झाबुआ एसपी महेशचंद जैन और आबकारी विभाग का आभार मानाना एवं सभी महिलाओं को आबकारी वृत्त अधिकारी शजेंद्र मोरे का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। इस दौरान नवलसिंह डावर, विनोद मेड़ा, रमेश भूरिया, झूमा मेड़ा, वसन बिलवाल, हीराबाई डावर, रेशम खराड़ी, मोताबाई खराड़ी, संगीता बिलवाल, दितु बिलवाल अखिलेश मेड़ा, अभय मेड़ा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.