महा घोटालेबाज वर्तमान सांसद एवं अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर LIVE डेस्क

 जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने अलीराजपुर पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर वर्तमान क्षेत्रीय सांसद एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के आदिवासीयों के लिए फ्लोरोसिस घातक एवं गम्भीर बीमारी एवं समस्यायों के नियंत्रण के लिए शासन ने प्रत्येक गाँव मे शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन, बोरिंग, हैंड पम्प खनन ओर अन्य आदिवासी समाज के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 600 करोड़ रुपये आये थे, बिना काम किये ही फर्जी तरीके से स्वयं की साइन से 600 करोड़ रुपये का महा घोलला कर भ्रस्टाचार किया गया है ओर शासन को कागजों में कार्य 100% पूर्ण ओर आदिवासी के उत्थान की झूठी रिपोर्ट कर बंदरबाँट की गई एवं ओर भारी भ्रष्टाचार कर महा घोटाला किया गया है।
पुलिस थाने ओर पुलिस चौकी पर उक्त घोटाले में लिप्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तत्काल गिरफतार करने के लिए ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है,साथ ही उक्त घटना में लिप्त सभी भ्रष्टाचारीयों की संपत्ति की जाँच करने की मांग उठाई गई है। जयस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही की जाती है तो झाबुआ एवं अलीराजपुर में उग्र आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपे जाने के समय जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश सावन सोलंकी दीपक जमरा, ,भुरू मंडलोई निलेश भिंडे,महेश चौहान कैलाश डावर,दलसिंह चौहान,आशु भयडिया,महेश डावर,अखिलेश आवासीय,जितेंद्र मोरी,दीपक सोलंकी,हीरसिंह भूरिया,सुरपालसिंह भयडिया,,सुरेश अजमसिंह, निलेश भिंडे आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.