महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन को लेकर बैठक

0
आलीराजपुर लाईव।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोरवा के घने जंगल में स्थित बाबा ईश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में राठोड़ समाज सकल पंच, बाबा ईश्वर समिति ओर श्रद्धालुओ के सहयोग से विशाल फलिहारी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे आयोजन का निर्णय भक्त मंडल की बैठक में लिया गया।  राठोड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठोड़ ओर राठोड़ युवा मंच के अध्यक्ष कमल राठोड़ परीवाला ने बताया कि प्रतिवर्ष की परंपरानुसार राठोड़ समाज सकल पंच ओर बाबा ईश्वर समिति के तत्वाधान में एवं आलीराजपुर के सभी समाजजनों के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल फलिहारी भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 7 मार्च सोमवार महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उक्त आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। बाबा ईश्वर आलीराजपुर जिले का प्राकृतिक पर्यटन और धार्मिक स्थल है। कमल राठोड़ ने सभी धर्म प्रेमी जनता से उक्त आय¨जन में भाग लेने की अपील की हैं।बाबा ईश्वर समिति के ओम राठोड़ , मिश्रीलाल राठोड़ मास्टरसाब, मदनलाला राठोड़ ने बताया कि आलीराजपुर से 20 किमी दूर बार्बा ईश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर पांडवकालीन है। मंदिर के पास बने कुंड में सतत जलधारा बहती रहती है। यह धारा अनवरत शिवलिंग का जलाभिषेक करती है। इस प्राकृतिक जलधारा पर  मोसम  का प्रभाव नही होता है  इस जल के सेवन से असाध्य रोग दूर होते है। उक्त आयोजन को लेकर खादी भंडार भवन पर शुक्रवार को संपंन बैठक में राठोड़ समाज सकल पंच और बाबा ईश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यगण भागीरथ फूलमाल, पूर्व समाज अध्यक्ष राजेंद्र टवली, सुभाष राठोड़, प्रवीण सुभाष, जगदीश राठोड़ , हुकमीचंद दलाल, बद्रीलाल राठोड़  शंकरलाल राठोड़ , गोपाल ,राजू भाई फूलमाल वाला, गोविंद राठोड़ प्रकाश राराठोड़ आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.