महावीर जयंती पर निकला चल समारोह में गूंजा जय बोलो महावीर की

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अरिहंत युवा वाहिनी और महावीर समिति के संयोजन में महावीर जयंती के अवसर पर समग्र जैन समाज का वरघोडा, चल समारोह आदेश्वर जैन मंदिर से निकाला गया भगवानजी बग्गी में विराजमान थे। नगर के प्रमुख मार्गों पर अनेक संस्थाओं और परिवारों ने स्वागत का आयोजन रखाए नगर परिषद ने भी पुराने बस स्टैंड पर चल समारोह का स्वागत किया और सभी संघ प्रमुखों और संस्था प्रमुखों का स्वागत किया। चल समारोह स्थानक भवन पहुच कर धर्म सभा में परिणित हो गया। स्थानक भवन में विराजित महासती प्रेरणा कुंवरजी आदि चारित्र आत्माओं के सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन रखा गया। गुणानुवाद सभा में अंशुल भंडारी जैन संस्कार पाठशाला के बच्चों, आदेश्वर कन्या मंडल बालिका मंडल बहु मंडल और सचिन मूणत ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित स्तवनों की प्रस्तुति दी। तेरापंथ संघ अध्यक्ष झमकलाल भंडारी ने भगवान महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो पर चलने की बात कहीए। मंदिरमार्गी संघ प्रमुख सुरेन्द्र भंडारी ने वर्तमान समय में व्याप्त सामाजिक विषमताओं को दूर करने की बात कही। स्थानकवासी संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कटकानी ने कहा की महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके गुणों को अपने जीवन में समावेश करे।संघ सचिव जितेन्द्र कटकानी ने कहा की महावीर के सिद्धांतों ने जन जन में जागृति फैलाई हैं। विमलादेवी बरबेटा ने कहा कि भगवान महावीर ने मानवता की अलख जगाई। महावीर समिति अध्यक्ष प्रबोध मोदी ने कहा कि परिवार और समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना आज के समय की महती आवश्यकता है। स्वाध्यायी सोहन चाणोदिया पूर्व संघ प्रमुख शान्तिलाल चाणोदिया जैन सोशल ग्रुप के चेतन कटकानीए आल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन के प्रमुख संदीप बरबेटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धर्म सभा में पूज्य महासती प्रेरणा कुंवरजी ने कहा कि भगवान महावीर वीरो के वीर थे, उन्होंने पुरुषार्थ से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था एहमे भी पुरुषार्थ करना है। शरीर की सुंदरता कोई मायने नहीं रखती आत्मा की सुंदरता पर ध्यान देना जरूरी है, जो धर्म को धारण करने पर मिलती है।जीवन में धर्म को उतारने के लिए ह्रदय में सरलता लानी जरुरी है। भगवान की वाणी क्रोध को क्षमा में बदलने लोभ को संतोष में बदलने की ताकत रखती है। आज के दिन हम परोपकार की दिशा में आगे बड़े और भगवान के बताए नियमों का पालन करे तो ही हमारा महावीर जयंती मनाना सार्थक होगा। इस अवसर पर ग्रुप की और से डालिम कुंज में नमस्कार महामंत्र के जाप का आयोजन रकहे गया। जैन सोशल ग्रुप मैत्री और जैन सोशल ग्रुप युवा ने मूक प्राणियों के पीने के पानी के पात्रों का वितरण किया। आभार अरिहंत युवा वाहिनी के विनोद बाफना ने प्रकट किया। समग्र जैन समाज के सह भोज का आयोजन अरिहंत युवा वाहिनी के संयोजन में मांगलिक भवन में रखा गयाए। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.